18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बेकसूरों को उठाया, फिर छोड़ा

दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाने को नहीं दी थी सूचना, मांगी माफी कोलकाता : दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को स्थानीय थाने को सूचना दिये बगैर बड़ाबाजार में महात्मा गांधी रोड से दो बेकसूर लोगों को उठा लिया. पूछताछ के बाद गलती का एहसास होने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और स्थानीय […]

दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाने को नहीं दी थी सूचना, मांगी माफी

कोलकाता : दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को स्थानीय थाने को सूचना दिये बगैर बड़ाबाजार में महात्मा गांधी रोड से दो बेकसूर लोगों को उठा लिया. पूछताछ के बाद गलती का एहसास होने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और स्थानीय पुलिस से माफी मांगी.

लेकिन इस दौरान कोलकाता पुलिस में हड़कंप की स्थिति रही,क्योंकि गुमशुदगी के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया था.

क्या है मामला

नंद किशोर नाम का शख्स पोस्ता इलाके के कॉटन स्ट्रीट में मकई का कारोबार करने वाले एक व्यापारी के यहां काम करता है. शनिवार शाम को काम से छुट्टी के बाद नंद किशोर घर के लिए निकला. लेकिन घर नहीं पहुंचने पर उसके लापता होने की शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. शेष 9 पर

दिल्ली पुलिस ने..

लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात तक नंद किशोर का सुराग नहीं मिलने पर परिवार वालों के कहने पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया. घटना की जांच पुलिस कर ही रही थी कि रविवार सुबह नंदकिशोर अपने साथी संग घर लौट आया.

उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शनिवार शाम को उसे दिल्ली पुलिस का फोन आया था. फोन पर उसे बड़ाबाजार में एमजी रोड पर मिलने को कहा गया था. नंद किशोर अपने साथी गुड्डू एक अन्य परिचित के साथ महात्मा गांधी रोड पहुंचा. जहां से दिल्ली पुलिस की टीम ने पूछताछ के सिलसिले में नंद किशोर गुड्डू को उठा लिया. जबकि तीसरा व्यक्ति वहां से भाग निकला.

धर्मतल्ला स्थित एक होटल में उनसे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिसकर्मियों को गलत व्यक्ति को उठा लिये जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद दोनों को रिहा कर दिया गया. पोस्ता थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय थाने को जानकारी दिये बिना इस तरह की हरकत के कारण दिल्ली पुलिस की टीम ने उनसे माफी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें