कोलकाता: राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व अपराध के खिलाफ जमायते इसलामी हिंद एक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है. एक संवाददाता सम्मेलन में जमायते इसलामी हिंद की पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष नुरुद्दीन ने यह एलान किया. श्री आलम ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ 2011 में 29133 व 2012 में 30912 आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं, 2011 में दुष्कर्म के 2333 व 2012 में 2046 मामले दर्ज हुए. यह तो केवल वे आंकड़े हैं, जिनके मामले दर्ज करवाये गये हैं.लाख कोशिशों व कड़े कानून के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि बढ़ते ही जा रहे हैं.
इससे साफ पता लगता है कि केवल नियम-कानून से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना संभव नहीं है. इसके लिए समाज का जागरूक होना जरूरी है, इसलिए हम लोग 20-30 अक्तूबर तक राज्य भर में जागरूकता अभियान चलायेंगे.
इसके अंतर्गत नुक्कड़ सभा, सेमिनार आदि आयोजित किये जायेंगे, लोगों के बीच विभिन्न भाषाओं में लिफ्लेट आदि बांटे जायेंगे. जागरूकता अभियान के अंतिम दिन अर्थात 30 अक्तूबर को महानगर में महिलाओं की एक रैली निकाली जायेगी, जिसमें लगभग 10 हजार महिलाएं शामिल होंगी. साथ ही रानी रासमनी रोड पर एक समावेश का भी आयोजन किया जायेगा.