15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को नहीं चलेगी टैक्सी

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस अत्याचार से क्षुब्ध टैक्सी चालकों ने 29 अक्टूबर को टैक्सी बंद रख लालबाजार अभियान करेंगे. दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वॉयर से जुलूस निकाला जायेगा तथा लालबाजार जाकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा. इस बाबत गुरुवार को एटक कार्यालय में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व […]

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस अत्याचार से क्षुब्ध टैक्सी चालकों ने 29 अक्टूबर को टैक्सी बंद रख लालबाजार अभियान करेंगे. दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वॉयर से जुलूस निकाला जायेगा तथा लालबाजार जाकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा. इस बाबत गुरुवार को एटक कार्यालय में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक हुई.

बैठक में प्रदीप पाठक, अवनीश शर्मा, मुनेश्वर वर्मा, रामखेलावन यादव, मुकेश तिवारी, मोहम्मद मुश्ताक सहित कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना के प्रतिनिधि उपस्थित थे. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व अभियान के दौरान 25 टैक्सी चालकों व नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दायर किये गये थे. विभिन्न आरोपों में टैक्सी चालकों को फंसाया जा रहा है. हाल में कोलकाता व हावड़ा में पुलिस का जुल्म बढ़ गया है. इस बाबत तत्कालीन परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से मुलाकात भी की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. इस कारण ही उन लोगों ने 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का निर्णय किया है.

इस दिन टैक्सी चालक टैक्सी बंद रख कर अभियान में हिस्सा लेंगे. प्राइवेट टैक्सी ओला, उबेर व अन्य टैक्सियों से मुकाबला करने में पीली टैक्सी के मालिकों के संगठन जुट गया है. बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) ने पूजा के दौरान ग्राहकों व पूजा घूमने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा की. बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीटीए की ओर से ‘आदर्श टैक्सी ’ चलाया जायेगा. पूजा घूमने वाला फोन कर टैक्सी बुक करा सकता है.

टैक्सी उनके घर तक पहुंच जायेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि टैक्सी बुक कम से कम चार घंटे के लिए कराना होगा. सीनियर सिटिजन व विकलांग लोगों को टैक्सी किराये में 10 फीसदी छूट दी जायेगी. नॉन एसी के लिए 250 रुपये प्रति घंटा तथा एसी टैक्सी के लिए 300 रुपये प्रति घंटा किराया लगेगा. टैक्सी में मिनिरल वाटर, फर्स्ट एड की सुविधा, फोन आदि की सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने फैसला किया है कि ग्राहकों को उत्तम सेवा देने वाले व कम रिफ्यूजल करने वाले टैक्सी चालकों को पुरस्कृत किया जायेगा. ऐसे 3000 टैक्सी चालकों की सूची बनायी गयी है और भी नाम आ रहे हैं. इसके साथ ही टैक्सी चालकों को अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें