23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के इलाज के लिए किडनी बेचेगी मां

जलपाईगुड़ी: फिल्म अभिनेता देव को देखने आयी एक नन्हीं बच्ची इस बार दुर्गापूजा के दौरान देवी दर्शन नहीं कर पायेगी. पिछले दिनों जब अभिनेता देव यहां आये थे तब वह बच्ची साइकिल चला कर उन्हें देखने आयी थी. इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गयी. तब से लेकर अब तक बीमार पड़ी […]

जलपाईगुड़ी: फिल्म अभिनेता देव को देखने आयी एक नन्हीं बच्ची इस बार दुर्गापूजा के दौरान देवी दर्शन नहीं कर पायेगी. पिछले दिनों जब अभिनेता देव यहां आये थे तब वह बच्ची साइकिल चला कर उन्हें देखने आयी थी. इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गयी. तब से लेकर अब तक बीमार पड़ी हुई है और बिस्तर से उठ कर चल-फिर नहीं सकती. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसकी चिकित्सा भी नहीं हो पा रही है.

आखिरकार उसकी मां ने अपनी बेटी की चिकित्सा कराने के लिए अपनी किडनी बेचने का निर्णय लिया है. जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लाक स्थित बेलाकोबा की रहनेवाली 12 वर्षीय विमला सरकार सातवीं कक्षा में पढ़ती है. बेलाकोबा गर्ल्स हाईस्कूल की यह छात्रा पिछले लोकसभा चुनाव के समय चुनाव प्रचार करने आये अभिनेता देव को साइकिल से देखने गयी थी. तब देव तृणमूल के उम्मीदवारों के लिए यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आये हुए थे. जब वह साइकिल से देव को देखने जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल के साथ उसकी टक्कर हो गयी. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी है. परिवार के लोग इतने गरीब हैं कि उसकी चिकित्सा नहीं करा पाये. विमला की मां आरती देवी मजदूरी करती है. परिवार का पेट पालने के साथ-साथ बच्ची की चिकित्सा करा पाना उसके बस की बात नहीं है. ऐसा नहीं है कि उसने अपनी बच्ची की चिकित्सा के लिए किसी से मदद की गुहार नहीं लगायी. लेकिन कहीं से भी उसकी सहायता नहीं की गयी. आखिरकार उसने अपनी किडनी बेचने का निर्णय लिया है.

किडनी बेच कर जो पैसे मिलेंगे उससे वह अपनी बच्ची की चिकित्सा करायेगी. इस मामले में जब राजगंज के विधायक खगेश्वर राय से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वह पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करेंगे और डीएम से घायल बच्ची की चिकित्सा कराने के लिए कहेंगे.

इधर, जलपाईगुड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश मृधा ने कहा है कि उन्हें इस मामले की जानकारी है. उस बच्ची की चिकित्सा पहले राजगंज अस्पताल में करायी गयी थी और उसके बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उत्तर बंग मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया था. उसके बाद बच्ची की स्थिति क्या है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. बच्ची के परिवार वालों ने भी कभी उनसे मिल कर इस बारे में कुछ नहीं बताया. अपनी किडनी बेचकर चिकित्सा कराना काफी दुखद मामला है. अगर बच्ची के परिवार के लोग उनके पास आते हैं, तो वह मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें