कोलकाता. राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय अब से सिर्फ अस्थायी रूप से राज्य चुनाव आयुक्त का पद ही संभालेंगे, उनको परिवहन सचिव के पद से फिलहाल हटा दिया गया है. लेकिन स्थायी रूप से राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति होने के बाद वह अपने पुराने पद पर फिर से चले जायेंगे.
इस संबंध में बुधवार को राज्य सचिवालय की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है. विज्ञप्ति के अनुसार, वह सिर्फ राज्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे, जबकि राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा को परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि अलापन बंद्योपाध्याय को अस्थायी तौर पर राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. राज्य चुनाव आयुक्त पर स्थायी रूप से नियुक्ति के बाद अलापन बंद्योपाध्याय फिर से परिवहन सचिव का पदभार संभालेंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद अलापन बंद्योपाध्याय को अस्थायी तौर पर राज्य चुनाव आयुक्त बनाने की घोषणा की गयी. हालांकि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भूटान दौरे पर गये थे और आपातकालीन परिस्थिति में उनको वहां से वापस लौटना पड़ा. एक साथ दो पदों पर बने रहने को लेकर विरोधी पार्टियों द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे थे, इसलिए इन अटकलों को विराम देते हुए राज्य सरकार ने उनको फिलहाल परिवहन सचिव के पदभार से मुक्त कर दिया गया है.