कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि वह ममता बनर्जी सरकार को परेशान कर रहे हैं और राजभवन ‘वस्तुत: भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘ के रूप में तब्दील हो चुका है. राज्यपाल ने इस आरोप को ‘गलत और आधारहीन’ करार दिया है. तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि वह ममता बनर्जी सरकार को परेशान कर रहे हैं और राजभवन ‘वस्तुत: भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘ के रूप में तब्दील हो चुका है. राज्यपाल ने इस आरोप को ‘गलत और आधारहीन’ करार दिया है. तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा कि श्री त्रिपाठी के कारण राजभवन साजिश का केंद्र और वस्तुत: भाजपा का राज्य मुख्यालय बन गया है.
तकरीबन हर दिन, पार्टी के नेता और विचारक ममता सरकार को परेशान करने के नये-नये उपायों पर चर्चा करने के लिए यहां मुलाकात करते दिखते हैं. भाजपा को आखिरकार पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना नेता व चेहरा मिल चुका है.
उन्होंने कहा कि ताजा बहाना पिछले सप्ताह के निगम चुनाव के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हिंसा का है. तृणमूल कांग्रेस के बयान के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि ये आरोप गलत और आधारहीन हैं. राजभवन को सभी बकवास बातों पर प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं है.
ओ ब्रायन ने कहा कि श्री त्रिपाठी पश्चिम बंगाल में सम्मानित अतिथि हैं. वह हमारे राज्य के लिए मार्गदर्शक हो सकते हैं. परंतु उन्हें यह फैसला करना है कि उनको पश्चिम बंगाल का वरिष्ठ राजनेता बनना है या फिर दिल्ली का वायसराय. वह दोनों नहीं हो सकते.
तृणमूल प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले पार्टी महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा था कि अगर राज्यपाल और राज्य चुनाव आयोग ने ‘साजिश रचने और राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास किया’ तो लोग एकजुट होकर विरोध करेंगे. ओ ब्रायन ने अपने बयान में कहा कि हमने उम्मीद की थी कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम सहयोगी संघवाद के अपने दावे को लेकर खरा उतरेगी और कम से कम राज्यों के साथ सलाह-मशविरा करेगी और राजभवन में नुकसान पहुंचानेवालों को नहीं, बल्कि सही और गैर राजनीतिक लोगों को भेजेगी.
शनिवार को नगर निगम चुनाव में हिंसा का हवाला देते हुए तृणमूल प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अपना काम कर रही है. दोषियों को दंडित किया जायेगा. तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भाजपा प्रचारक सह राज्यपाल का काम नहीं है कि वह न्यायाधीश, ज्यूरी और सजा पर तामील करनेवाले की भूमिका निभाये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है. ममता बनर्जी निगम चुनाव और कुछ महीने बाद होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलायेंगी. तृणमूल कांग्रेस ने साल 2008 से हर चुनाव में जीत हासिल की है.