वे क्लाउड चैंबर वर्कशॉप, कंप्यूटिंग पर वर्कशॉप, डाटा रिडिंग के मास्टर क्लास आदि में भी हिस्सा लेंगे. वे वहां सप्ताहव्यापी सर्टिफिकेट पाठ्य्क्रम में हिस्सा लेंगे. इन छात्रों का चयन उम्र, अकादमिक योग्यता आदि के आधार पर किया गया है. भारत से कुल 25 विद्यार्थियों का इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए चयन किया गया है. इसमें तीन विद्यार्थी उनके स्कूल के हैं. तुरियन वर्ल्ड स्कूल विश्व स्तर का को-एडुकेशन आवासीय विद्यालय है. यह रांची में 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत में आवासीय स्कूल बनाने की योजना है. इसके तहत पश्चिम बंगाल व बिहार में छात्राओं के लिए आवासीय स्कूल बनाने की योजना है, ताकि छात्राओं को भी शिक्षा का समान अवसर मिल सके.
Advertisement
तुरियन वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी जायेंगे जेनेवा
कोलकाता: रांची के तुरियन वर्ल्ड स्कूल के तीन विद्यार्थियों का जेनेवा के सर्न लैब दौरा करने के लिए चयन किया गया है. रांची निवासी कक्षा 12वीं का छात्र हर्षित सिंह, रांची निवासी कक्षा 12वीं का छात्र आदित्य कुमार गौतम और जमशेदपुर निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा ऋतिका सिंह 24 से 31 अक्तूबर तक सर्न लैब […]
कोलकाता: रांची के तुरियन वर्ल्ड स्कूल के तीन विद्यार्थियों का जेनेवा के सर्न लैब दौरा करने के लिए चयन किया गया है. रांची निवासी कक्षा 12वीं का छात्र हर्षित सिंह, रांची निवासी कक्षा 12वीं का छात्र आदित्य कुमार गौतम और जमशेदपुर निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा ऋतिका सिंह 24 से 31 अक्तूबर तक सर्न लैब का दौरा करेंगे.
इनके साथ उनके फिजिक्स के शिक्षक डॉ कुंदन कुमार भी जायेंगे. तुरियन वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन अमिथ बाजला ने कोलकाता दौरे के दौरान सोमवार को बताया कि उनका स्कूल झारखंड का पहला स्कूल है, जिनके विद्यार्थियों को बिग बैंग परीक्षण, ईश्वर के अणु, सर्न न्यूक्लीयर रियेक्टर, वर्ल्ड वाइड वेब, कंप्यूटरिंग व इंजीनियरिंग देखने के साथ-साथ विश्व के नामी-गिरामी भौतिकविदों के साथ समय बिताने व प्रत्यक्ष अनुभव करने का विरल मौका मिलेगा.
क्या कहना है विद्यार्थियों का
सर्न दौरे को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह बहुत बड़ा अवसर है. मैं अपने दोस्तों के साथ पहली बार विदेश जा रहा हूं. विज्ञान का विद्यार्थी होने के कारण सर्न लैब का दौरा मुझे विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद करेगा.
हर्षित सिंह, कक्षा 12वीं, तुरियन वर्ल्ड स्कूल, रांची
मुझे यह अवसर मिल रहा है, मैं बहुत ही उत्साहित हूं. चूंकि मैं एस्ट्रोफिजिस्ट बनना चाहता हूं. यह दौरा मेरे करियर के लिए बहुत ही उपयोगी होगा. मुझे वैसे वैज्ञानिकों से मिलने का अवसर मिलेगा, जिन्होंने भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
आदित्य कुमार गौतम, कक्षा 12वीं, तुरियन वर्ल्ड स्कूल, रांची
सर्न जैसे संस्थान का दौरा को लेकर भला कौन उत्साहित नहीं होगा. हम लोग केवल विश्व के नामी गिरामी इंजीनियरों से नहीं मिलेंगे, बल्कि हमें अपने स्कूल पर गर्व है कि भारत से इस दौरे में जाने वाले 25 विद्यार्थियों में हम भी शामिल हैं.
ऋतिका सिंह, कक्षा 11वीं, तुरियन वर्ल्ड स्कूल, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement