Advertisement
फिर से चुनाव करवाया जाये
कांग्रेस ने आयोग को लिखा पत्र कोलकाता : चुनाव में हुई व्यापक हिंसा की निंदा करते हुए कांग्रेस ने चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है. विधानगर, आसनसोल व हावड़ा नगर निगम चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा व बड़े पैमाने पर हुई रिगिंग की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त […]
कांग्रेस ने आयोग को लिखा पत्र
कोलकाता : चुनाव में हुई व्यापक हिंसा की निंदा करते हुए कांग्रेस ने चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है. विधानगर, आसनसोल व हावड़ा नगर निगम चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा व बड़े पैमाने पर हुई रिगिंग की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव के नाम पर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया गया है.
पुलिस व प्रशासन के एक भाग की मदद से शासक दल ने जो दादागीरी दिखायी है, उससे बंगाल के लोगों का सर शर्म से झुक गया है. तृणमूल के गुंडों ने लोगों से उनका मतदान का अधिकार तक छीन लिया. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ताआें के साथ मारपीट की गयी. मीडिया को भी नहीं छोड़ा गया आैर मीडियाकर्मियों की पिटाई की गयी.
चुनाव अधिकारियों तक को मतदान केंद्रों से भगा दिया गया, जिसके कारण वह आयोग को अपनी रिपोर्ट तक पेश नहीं कर पाये. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है. नगरपालिका चुनाव की स्थिति पर एक जारी किये गये एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री चौधरी ने फौरन चुनाव को खारिज कर नये सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है.
इस संबंध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र के माध्यम से कांग्रेस ने केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी एवं केंद्रीय चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की देखरेख में नये सिरे से चुनाव करवाने की मांग करते हुए कहा है कि लोगों के मतदान के अधिकार को फिर से वापस दिलाना होगा. श्री चौधरी ने कहा कि कुछ नगरपालिकाआें के चुनाव में तृणमूल की गुंडागर्दी ने यह साबित कर दिया है कि शासक दल विपक्ष से भयभीत हो गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement