Advertisement
वामो का विरोध जुलूस पांच को
कोलकाता. वाममोरचा के लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ कोलकाता जिला वाममोरचा की ओर से पांच अक्तूबर को धर्मतला से सियालदह तक विरोध जुलूस निकाला जायेगा. दूसरी ओर, माकपा पोलित ब्यूरो ने पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. प्रदेश एटक ने भी पुलिस के लाठीचार्ज को कायरता पूर्वक कार्रवाई करार दिया है. […]
कोलकाता. वाममोरचा के लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ कोलकाता जिला वाममोरचा की ओर से पांच अक्तूबर को धर्मतला से सियालदह तक विरोध जुलूस निकाला जायेगा. दूसरी ओर, माकपा पोलित ब्यूरो ने पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. प्रदेश एटक ने भी पुलिस के लाठीचार्ज को कायरता पूर्वक कार्रवाई करार दिया है. माकपा पोलित ब्यूरो की ओर से जारी बयान में माकपा महासचिव सीताराम युचेरी ने कहा कि हम पुलिस की इस क्रूरता की निंदा करते हैं. यह शर्मनाक है. जनता इस दमनकारी सरकार के खिलाफ एकजुट होगी और अत्याचारों को परास्त करेगी.
पुलिस के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : चटर्जी
वाममोरचा के संयोजक निरंजन चटर्जी ने पुलिस द्वारा वामो कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की बर्बर कार्रवाई में वाममोरचा के 273 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस के लाठीचार्ज में सिर पर चोट लगने के बाद विश्वनाथ कुंडू व सौम्य दास की हालत गंभीर हैं. विश्वनाथ कुंडू को निजी अस्पताल में वेंटिलेशन पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा है तथा उनसे मिल कर हस्तक्षेप की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग वकीलों से भी राय ले रहे हैं, ताकि कोलकाता ज्वाइंट सीपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
वामो कैडरों पर लाठीचार्ज निंदनीय : नवल
एटक के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने वामपंथी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इसमें माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य दीपक दासगुप्ता और कुछ महिलाओं समेत अनेक वामपंथी कार्यकर्ता घायल हो गये. वह कोलकाता में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर नृशंस तरीके से लाठीचार्ज की निंदा करते हैं. यह सरकार पूरी तरह से गणतांत्रिक व्यवस्था पर आघात कर रही है. जनता इसका जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement