कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि 20 सितंबर को गिरफ्तार आरोपी भूषण देशमुख (28) की 25 सितंबर को मौत हो गयी थी. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट करने के खुलासे के बाद थाने में अज्ञात जिम्मेदार पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद शुक्रवार शाम को मामले की जांच लालबाजार के होमेशाइड विभाग से कराने का निर्णय लिया गया है. घटना के दिन थाने में किन अधिकारियों की ड्यूटी थी. इसकी जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
लॉकअप में पिटाई के बाद आरोपी की मौत का मामला, विभागीय जांच के अलावा न्यायिक जांच शुरू
कोलकाता. हथियार के साथ गिरफ्तार एक आरोपी की बड़तल्ला थाने के लाॅकअप में पिटाई के बाद अस्पताल में मौत की घटना की जांच का भार अब लालबाजार के होमेशाइड विभाग को सौंप दिया गया है. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि 20 सितंबर को गिरफ्तार आरोपी […]
कोलकाता. हथियार के साथ गिरफ्तार एक आरोपी की बड़तल्ला थाने के लाॅकअप में पिटाई के बाद अस्पताल में मौत की घटना की जांच का भार अब लालबाजार के होमेशाइड विभाग को सौंप दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहीं दूसरी तरफ नेशनल ह्यूमन राइउट संगठन को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. मामले की विभागीय जांच के अलावा न्यायिक जांच भी शुरू की गयी है. थाने के अंदर एक युवक की इस तरह से पिटाई के बाद आरजीकर अस्पताल में चिकित्सा के दौरान आरोपी भूषण देशमुख की मौत होने के मामले के बाद से पुलिस की हिरासत में आरोपियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement