कोलकाता: केंद्र सरकार ने बंगाल में चार स्थानों हल्दिया, दुर्गापुर, विधाननगर व न्यूटाउन में स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी है और इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
न्यूटाउन में स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने यूके की फ्यूचर सिटी कैटापल्ट के साथ समझौता किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे के समय ही कई कंपनियों के साथ बैठक की थी और कंपनियों ने भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था. गौरतलब है कि यूके की फ्यूचर सिटी कैटापल्ट कंपनी के प्रतिनिधि अभी महानगर में हैं और प्रतिनिधि के सदस्यों ने राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ बैठक भी की है.
यूके की कंपनी द्वारा यहां जलापूर्ति, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पर्यावरण, आइटी संबंधित सेवाओं के साथ ही अन्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी. राज्य सरकार न्यूटाउन के स्मार्ट सिटी का चहुमुखी विकास करना चाहती है. यहां एजुकेशन हब के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, आइटी सेवाएं व वित्तीय सेवाओं का भी केंद्र बनाना चाहती है. इसलिए राज्य सरकार ने इसके लिए यूके की कंपनी को इसका दायित्व सौंपा है.