जीआरपी सूत्रों के अनुसार, विस्फोटक जैसी लगने वाली संदेहास्पद पाइपों को डाउन फलकनाम एक्सप्रेस से दो काले रंग के पॉलीथिन में सीट के नीचे रखा पाया गया. रेल प्रशासन ने ट्रेन से विस्फोटक मिलने की बात को खारिज किया है. मंगलवार रात को आरपीएफ और जीआरपी ने पांचों पाइपों को एक सुरक्षित लोहे के बाक्स में रखा कर हावड़ा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से लगे यार्ड पोस्ट की खाली जगह में रख दिया.
Advertisement
स्टेशन पर दिनभर चला हाइवोल्टेज ड्रॉमा
कोलकाता: मंगलवार रात हावड़ा स्टेशन पहुंची डाउन सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस की साधारण बोगी से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने की खबर को लेकर बुधवार को दिनभर गहमा-गहमी रही. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे राजकीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और सीआइडी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. सीआइडी की टीम ने संदिग्ध वस्तु […]
कोलकाता: मंगलवार रात हावड़ा स्टेशन पहुंची डाउन सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस की साधारण बोगी से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने की खबर को लेकर बुधवार को दिनभर गहमा-गहमी रही. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे राजकीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और सीआइडी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. सीआइडी की टीम ने संदिग्ध वस्तु को हावड़ा स्टेशन से सटे यार्ड इलाके में स्थित झील के पास ले जाकर कर डिफ्यूज किया.
इस दौरान इलाके को जीआरपी और आरपीएफ ने नाकेबंदी कर पूरी रात निगरानी की. बुधवार सुबह इस बॉक्स को एक ट्रॉली पर रख कर पिलखाना इलाके से लगे झील क्षेत्र में ले जाया गया. सुबह आठ बजे से संदिग्ध वस्तु को डिफ्यूज करने का काम शुरू हुआ. दोपहर में सीआइडी ने पांचों पाइपों को बाहर से डेटोनेटर लगाकर विस्फोट करा कर डिफ्यूज कर दिया.
महानिरीक्षक (जीआरपी) मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सही है कि मंगलवार रात को फलकनामा एक्सप्रेस से कोई संदिग्ध वस्तु मिली थी. घटना स्थल पर बम निरोधक दस्ता को भेजा गया, लेकिन आज देखा गया कि इसमें विस्फोटक जैसी कोई चीज नहीं है. पांच पाइपों में सीमेंट,बालू और मिट्टी भरी हुई थी. हालांकि इसकी सही जानकारी सीआइडी ही दे सकती है.
कैसे मिली संदेहास्पद वस्तु: आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 8.30 बजे हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 17 पर डाउन सिकंदराबाद-हावड़ा एक्सप्रेस पहुंची. यात्रियों के उतर जाने के बाद जब की-मैन आर माली बोगियों को चेक और लॉक कर रहा था तभी उसे जनरल बोगी में दो काले रंग की थैलियां दिखीं जिसमें पाइप जैसी वस्तु थी. की-मैन ने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी को दी. इसके बाद बम निरोधक दस्ता और सीआइडी टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने संदेहास्पद सामान को रात भर के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्णय लिया. तय हुुआ कि बुधवार सुबह सीआइडी इसकी जांच करेगी. रेलवे सूत्रों की मानें तो हालांकि इस दौरान सीआइडी के अधिकारियों के कहने पर ही संदेहास्पद वस्तु की जांच के लिए सुबह तक का इंतजार किया गया.
उधर, हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायण ने बताया कि अभी तक जीआरपी ने फलकनामा एक्सप्रेस से प्राप्त संदेहास्पद वस्तु के बम होने की पुष्टि नहीं की है. लिहाजा मैं नहीं कह सकता कि वह विस्फोटक था. लेकिन जहां तक हमारा काम था हमने संदेहास्पद वस्तु के मिलते ही उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया था. यह पूछे जाने पर कि आखिर संदिग्ध सामान को डिफ्यूज करने में रात भर का इंतजार क्यों करना पड़ा तो उन्होंने बताया कि यह सीआइडी और जीआरपी का मामला है, मैं कुछ नहीं कह सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement