Advertisement
पूंजीगत व्यय के अनुमान में संशोधन कर सकती है कोल इंडिया
कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक की स्थिति को देखते हुए 60,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के अनुमान में संशोधन कर सकती है. कंपनी ने उत्पादन बढ़ा कर 90.8 करोड़ टन करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का अनुमान जताया था. कोल इंडिया की सालाना आम बैठक में कंपनी […]
कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक की स्थिति को देखते हुए 60,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के अनुमान में संशोधन कर सकती है.
कंपनी ने उत्पादन बढ़ा कर 90.8 करोड़ टन करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का अनुमान जताया था. कोल इंडिया की सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि कुल पूंजीगत व्यय का मौजूदा अनुमान 60,000 करोड़ रुपये है, लेकिन भूमि अधिग्रहण विधेयक को देखते हुए इसमें संशोधन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में कुछ मुद्दे हैं. अंतिम पूंजीगत खर्च भूमि अधिग्रहण की मात्रा पर निर्भर करेगा.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि धन के बड़े हिस्से का उपयोग कोयला खनन के लिए भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जायेगा और शेष राशि मशीनरी एवं उपकरणों की खरीद पर खर्च की जायेगी. कोल इंडिया को 90.8 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले पांच साल में 20,000 एकड़ जमीन की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement