कोलकाता. दपूरे में ग्रुप डी की भरती परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में और उसकी जांच की मांग को लेकर मंगलवार को कॉलेज स्क्वायर में ग्रुप डी अभ्यर्थियों का चल रहा अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. फारवर्ड ब्लॉक के विधायक परेश अधिकारी, विधायक अक्षय ठाकुर, पूर्व विधायक व कोलकाता जिला फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव जीवन प्रकाश साहा और अब्दुल रफ ने अनशनरत अभ्यर्थियों को फलों का रस पिला कर अनशन समाप्त कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रुप डी अभ्यर्थियों के अलावा अब्दुल, सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, रवि शंकर, दिवाकर विश्वास, संजय मालाकार, सुबोध दत्ता गुप्ता, पिंटू राय एवं सौमिक चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान बड़ाबाजार फारवर्ड ब्लॉक के पदाधिकरी ने श्रीकांत सोनकर ने कहा कि छह अक्तूबर को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
बगैर टिकट यात्रा करते 26382 यात्री पकड़े गये
एक से दस सितंबर के बीच पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनोसल और मालदा रेल मंडलों में चलाये गये टिकट जांच अभियान में 26382 लोग बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गये. रेल प्रशासन ने इन यात्रियों से 37,17,179 लाख रुपये जुर्माना वसूला. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य यात्रियों में टिकट लेकर चलने की प्रवृत्ति को बढ़ाना है.
पूर्व रेलवे मेन्स यूनियन का धरना प्रदर्शन : पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की ओर से बुधवार को हावड़ा मंडल के डीआरएम बिल्डिंग के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मेन्स यूनियन के जोन स्तर के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. मौके पर रेलवे में एफडीआइ लागू करने और विवेक देवराय कमेटी के सिफारिशों के खिलाफ नारे लगाये साथ ही सातवें वेतन आयोग को रेलवे में जल्द से जल्द लागू करने के मांग की गयी.