29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में एक करोड़ की लूट

कोलकाता : शहर के भीड़-भाड़ वाले पोस्ता इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों का एक दल स्वर्ण व्यवसायी के दफ्तर में कर्मचारियों को रिवॉल्वर का भय दिखाकर तिजोरी से एक करोड़ की नगदी लूट कर फरार हो गया. घटना सर हरेराम गोयनका स्ट्रीट में 12.30 बजे की है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने पोस्ता […]

कोलकाता : शहर के भीड़-भाड़ वाले पोस्ता इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों का एक दल स्वर्ण व्यवसायी के दफ्तर में कर्मचारियों को रिवॉल्वर का भय दिखाकर तिजोरी से एक करोड़ की नगदी लूट कर फरार हो गया. घटना सर हरेराम गोयनका स्ट्रीट में 12.30 बजे की है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने पोस्ता थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवायी है. पोस्ता थाने और लालबाजार की पुलिस टीम जांच में जुटी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कब घटी घटना: अपनी शिकायत में व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नलिनी सेठ रोड में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. हरेराम गोयनका स्ट्रीट में ग्राउंड फ्लोर पर उनका दफ्तर है.
इस दफ्तर में स्थित तिजोरी में ज्वेलरी दुकान से आने वाली राशि रखी जाती है. सोमवार दोपहर 12.30 बजे के करीब उनके दो कर्मचारी राज कुमार साव और रवींद्र साव ज्वेलरी कारोबार के सिलसिले में आयी एक करोड़ रुपये की नगदी लेकर हरेराम गोयनका स्ट्रीट के दफ्तर में स्थित तिजोरी में रखने गये. इसी समय हथियार के साथ चार बदमाश वहां आ धमके और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. उनमें से तीन के हाथ में रिवॉल्वर था. चारों बदमाशों में से दो ने उनके दोनों कर्मचारियों की कनपट्टी पर रिवॉल्वर तान दिया और तीसरे ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की. चौथा बदमाश एक करोड़ रुपये को बैग में भरा और चारों आराम से रुपये लेकर दो अलग-अलग रास्तों से फरार हो गये.
कहां से आयी इतनी बड़ी राशि:
कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि दुकान के मालिक के मुताबिक, ज्वेलरी दुकान में बिहार, यूपी के इलाहाबाद व बनारस से लोग जेवरात की डिजाइन पसंद कर थोक में जेवरात बनवाते व खरीदते हैं.
इस ज्वेलरी की दुकान से डिजाइन पसंद कर प्रदीप गुप्ता के महर्षि देवेंद्र रोड में चौथे तल्ले पर स्थित दफ्तर में रुपये जमा देकर ग्राहक दफ्तर से जेवरात की डिलीवरी ले जाते हैं. ग्राहकों से मिले एक करोड़ 80 लाख रुपये सोमवार को इस दफ्तर में लाये गये थे. दुकान का कर्मचारी रमेश इसमें से 80 लाख रुपये लेकर नलिनी सेठ रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में चला गया. पुलिस को जांच में पता चला कि बाकी एक करोड़ रुपये लेकर दोनों कर्मचारी राज कुमार साव और रवींद्र साव हरेराम गोयनका स्ट्रीट स्थित दफ्तर की तिजोरी में रखने गये थे. जहां दोपहर 12.30 बजे लूट की यह घटना घटी.
कहां से आये थे लुटेरे
पुलिस का कहना है कि पोस्ता थाने के अलावा लालबाजार के एंटी रॉबरी सेक्शन की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों कर्मचारी बताते हैं कि लुटेरों ने सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार भी किया था. लेकिन दोनों के सिर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. लूट के बाद दो लुटेरे सीधे रास्ते से भागे, जबकि दो लुटेरे पिछली गली से भागे. पिछली गली का इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए मौके की रेकी की गयी थी. घटना में किसी भीतरी व्यक्ति के शामिल होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
ठोस सबूत लगे हाथ, जल्द दबोचे जायेंगे बदमाश
जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीसी (सेंट्रल) वास्तव बैद्य ने बताया कि वारदात स्थल पर एक राउंड फायरिंग होने के सबूत मिले हैं. कुछ ठोस सबूत भी पुलिस को हाथ लगी है. जल्द बदमाशों को दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें