18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

113 वाम संगठनों का जन सम्मेलन 28 को

कोलकाता. विद्युत दर में कटौती, महंगाई पर लगाम, खाद्य सुरक्षा समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर लगभग 113 वामपंथी संगठनों की ओर से 28 सितंबर को महानगर में जन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह सम्मेलन बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमए) के बैनर तले किया जायेगा. इसकी घोषणा रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सीटू […]

कोलकाता. विद्युत दर में कटौती, महंगाई पर लगाम, खाद्य सुरक्षा समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर लगभग 113 वामपंथी संगठनों की ओर से 28 सितंबर को महानगर में जन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह सम्मेलन बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमए) के बैनर तले किया जायेगा. इसकी घोषणा रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने की.

113 वामपंथी संगठनों में श्रमिक, किसान, खेतिहर मजदूर, युवा, छात्र, महिला व अन्य संगठन शरीक हैं. जन सम्मेलन महानगर के आरआर एवेन्यू में अपराह्न लगभग दो बजे से शुरू होगा, जो शाम लगभग 7.30 बजे तक चलेगा. सम्मेलन में संगठनों के तमाम जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया गया है. श्री चक्रवर्ती ने दावा किया है कि ऐसा सम्मेलन राज्य में पहली बार होगा. 70 के दशक मेें राज्य में लगभग 56 वामपंथी संगठनों के आह्वान पर ऐसा जन सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जन सम्मेलन के दौरान राज्य में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी.

जन संपर्क बढ़ाने के इरादे से 13 से 21 नवंबर तक राज्य में जिला व बूथ स्तर पर 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रचार अभियान चलाया जायेगा व रैलियां निकाली जायेंगी. इन मांगों में राज्य में नये उद्योग-धंधे की स्थापना, विद्युत दर में कटौती, महंगाई पर लगाम, चिटफंड कांड पीड़ितों को उनके रुपये लौटाने की व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये निर्धारण, किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत दिये जाने की व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षकों की नियुक्ति, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखा जाना तथा बंद कारखानों को खोलना प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें