113 वामपंथी संगठनों में श्रमिक, किसान, खेतिहर मजदूर, युवा, छात्र, महिला व अन्य संगठन शरीक हैं. जन सम्मेलन महानगर के आरआर एवेन्यू में अपराह्न लगभग दो बजे से शुरू होगा, जो शाम लगभग 7.30 बजे तक चलेगा. सम्मेलन में संगठनों के तमाम जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया गया है. श्री चक्रवर्ती ने दावा किया है कि ऐसा सम्मेलन राज्य में पहली बार होगा. 70 के दशक मेें राज्य में लगभग 56 वामपंथी संगठनों के आह्वान पर ऐसा जन सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जन सम्मेलन के दौरान राज्य में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी.
जन संपर्क बढ़ाने के इरादे से 13 से 21 नवंबर तक राज्य में जिला व बूथ स्तर पर 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रचार अभियान चलाया जायेगा व रैलियां निकाली जायेंगी. इन मांगों में राज्य में नये उद्योग-धंधे की स्थापना, विद्युत दर में कटौती, महंगाई पर लगाम, चिटफंड कांड पीड़ितों को उनके रुपये लौटाने की व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये निर्धारण, किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत दिये जाने की व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षकों की नियुक्ति, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखा जाना तथा बंद कारखानों को खोलना प्रमुख हैं.