असीम दास गुप्ता ने अपनी जीत के प्रति पूरा एक सौ प्रतिशत विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि यदि सभी मतदाता को वोट मिलने की आजादी मिली, तो माकपा की जीत सुनिश्चित है. दूसरी ओर तृणमूल के प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विधाननगर नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवर्ती ने अपने वार्ड में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. दूसरी ओर, तृणमूल के तीन नंबर वार्ड के प्रत्याशी तापस चटर्जी ने सुबह से ही चुनाव प्रचार किया. माकपा से हाल में तृणमूल में शामिल हुए राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तापस चटर्जी ने बताया कि जीतने पर वह तीन नंबर वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनायेंगे. सुबह उन्होंने काली मंदिर में पूजा अचर्ना के बाद चुनाव प्रचार आरंभ किया. तापस चटर्जी ने लोगों से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद अंचल के लोगों की हर समस्या में उनके साथ रहेंगे.
Advertisement
विधाननगर में असीम व तापस ने किया प्रचार
कोलकाता: बारिश की उपेक्षा कर रविवार सुबह सभी दलों ने चुनाव प्रचार किया. माकपा के मेयर पद प्रत्याशी असीम दास गुप्ता ने सुबह करुणामयी बाजार में क्रेता-बिक्रेताओं से मुलाकात कर उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में बात की. रविवार सुबह बाजार में काफी भीड़ थी. माकपा प्रत्याशी ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया. इसके […]
कोलकाता: बारिश की उपेक्षा कर रविवार सुबह सभी दलों ने चुनाव प्रचार किया. माकपा के मेयर पद प्रत्याशी असीम दास गुप्ता ने सुबह करुणामयी बाजार में क्रेता-बिक्रेताओं से मुलाकात कर उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में बात की. रविवार सुबह बाजार में काफी भीड़ थी. माकपा प्रत्याशी ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया. इसके बाद असीम दास गुप्ता ने अपने चुनाव क्षेत्र 33 नंबर वार्ड में चले आये. उन्होंने डीएल, ईई और करुणामयी आवासन के हर फ्लैट में जाकर लोगों से बात की.
तृणमूल ने चार नेताओं को बहिष्कृत किया
विधाननगर नगर निगम के चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने पर तृणमूल ने अपने चार नेताओं को बहिष्कृत किया है. ये नेता हैं, मानस दत्त, अनुपम दत्त, देवराज चक्रवर्ती और समीर हाजरा. अनुपम दत्त पिछले बोर्ड में एमआइसी भी थे. देवराज चक्रवर्ती इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी सभी निर्दलीय टिकट पर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रविवार को तृणमूल ने कठोर कदम उठाते हुए उन्हें बहिष्कृत करने का फैसला किया. तृणमूल सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
माकपा प्रत्याशी को धमकाने का आरोप
विधाननगर नगर निगम के 22 नंबर वार्ड के माकपा प्रत्याशी को धमकाने का आरोप है. इसे लेकर न्यूटाउन थाने में तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध माकपा ने रविवार को शिकायत दर्ज करायी. माकपा प्रत्याशी सौभिक प्रमाणिक ने आरोप लगाया है के उन्हें चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए धमकी दी जा रही है. उन्हें जान से मारने की दी जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में उसका किसी प्रकार का हाथ होने से इनकार किया है. उसने कहा है िक यह बदनाम करने की साजिश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement