कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से उद्योगों की अनुमति देने के लिए शुरू किये गये सिंगल विंडो सिस्टम से निवेश का रास्ता और साफ हुआ है. विश्व की अग्रणी कंपनी पेप्सीको ने बंगाल में निवेश करने का फैसला किया है.
कंपनी द्वारा बर्दवान के आसनसोल में वृहद उत्पादन प्लांट लगाया जायेगा, जिस पर कंपनी 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
ऐसा ही दावा राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कंपनी को धर्मा मौजा में 40 एकड़ जमीन दी गयी है. यहां प्राथमिक रूप से 2500 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा, बाद में यह संख्या और भी बढ़ेगी.