21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे के ढेर में मिले हजारों वोटर कार्ड

कोलकाता: ठाकुरपुकुर इलाके के डायमंड हार्बर रोड पर ऑक्सफोर्ड मिशन के पास रविवार सुबह कूड़े के ढेर से हजारों वोटर कार्ड मिलने से सनसनी फैल गयी. कूड़े के ढेर में एक बैग में हजारों वोटर कार्ड देख लोगों ने ठाकुरपुकुर थाने को सूचना दी. पुलिस ने सारे वोटर कार्ड अपने कब्जे में ले लिये. पुलिस […]

कोलकाता: ठाकुरपुकुर इलाके के डायमंड हार्बर रोड पर ऑक्सफोर्ड मिशन के पास रविवार सुबह कूड़े के ढेर से हजारों वोटर कार्ड मिलने से सनसनी फैल गयी. कूड़े के ढेर में एक बैग में हजारों वोटर कार्ड देख लोगों ने ठाकुरपुकुर थाने को सूचना दी. पुलिस ने सारे वोटर कार्ड अपने कब्जे में ले लिये.

पुलिस को लोगों ने बताया कि जहां यह वोटर कार्ड मिले हैं, उसके पास में ठाकुरपुकुर महेशतला जोन का बीडीओ दफ्तर है. घटना की जानकारी मिलने पर ठाकुरपुकुर महेशतला जोन की बीडीओ सोहिनी मुखर्जी भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. ये वोटर कार्ड गार्डेनरीच, मटियाबुर्ज और महेशतला इलाके के नागरिकों के बताये जा रहे हैं.

इधर, पुलिस ने बताया कि कचरे के ढेर से मिले वोटर कार्ड की संख्या 6500 के करीब है. वोटर कार्ड के साथ कुछ कागजात भी मिले हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुराने वोटर कार्ड होने के कारण इसे कचरे के ढेर में लाकर फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सभी कार्ड जब्त कर लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें