Advertisement
सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगेगी लगाम : गौतम देव
सिलीगुड़ी. सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर जल्द लगाम लगेगी. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. कीमतों पर जल्द लगाम लगाने हेतु रविवार को उन्होंने हिलकार्ट रोड स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के स्वामी विवेकानंद भवन स्थित अपने दफ्तर में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में खाद्य आपूर्ति […]
सिलीगुड़ी. सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर जल्द लगाम लगेगी. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. कीमतों पर जल्द लगाम लगाने हेतु रविवार को उन्होंने हिलकार्ट रोड स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के स्वामी विवेकानंद भवन स्थित अपने दफ्तर में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में खाद्य आपूर्ति निगम, एग्री मार्केटिंग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद श्री देव ने मीडिया से कहा कि महकमा परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है.
इसी वजह से वह बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी मीडिया में नहीं दे सकते. उन्होंने केवल इतना कहा कि सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. अधिकारियों को बाजारों में घूम-घूमकर सब्जियों की कीमत पर नजर रखने को कहा गया है. मीडिया के टास्क फोर्स के गठन के सवाल पर उन्होंने आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ नहीं कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement