Advertisement
हंगामा: इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में तोड़फोड़, ओसी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी
कोलकाता: चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में एक गैर सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्से में परिजनों ने अस्पताल के कई डॉक्टरों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए खिड़की व दरवाजे तोड़ दिये. घटना इएम बाइपास के रूबी क्राॅसिंग में स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल के अंदर शनिवार देर रात […]
कोलकाता: चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में एक गैर सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्से में परिजनों ने अस्पताल के कई डॉक्टरों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए खिड़की व दरवाजे तोड़ दिये. घटना इएम बाइपास के रूबी क्राॅसिंग में स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल के अंदर शनिवार देर रात की है. घटना की जानकारी पाकर आनंदपुर थाने के ओसी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस की टीम वहां पहुंची. गुस्साये लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. कार्रवाई करते हुए आनंदपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 15 बाइक भी जब्त किये गये हैं.
मोटरसाइकल से आकर मरीज के परिजनों ने शुरु की तोड़फोड़
इस घटना के बाद वे गुस्से में फोन कर परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया. इसके बाद 15 मोटरसाइकलों में 25 से 30 लोगों ने अस्पताल में घुस कर चिकित्सकों के चेंबरों में तोड़फोड़ के बाद अस्पताल की खिड़की व दरवाजे तो भी तोड़ दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आनंदपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. भारी संख्या में पुलिस बलों ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की.
पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़
पुलिस को देखते ही लोगों को गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने पुलिस की पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना में आनंदपुर थाने के ओसी समेत तीन पुलिसवाले घायल हो गये. इसके बाद थाने से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर बुलाकर स्थिति को काबू में किया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से तोड़फोड़ करनेवालों की शिनाख्त शुरू की.
पांच गिरफ्तार, 15 बाइक जब्त
प्राथमिक जांच में पुलिस ने तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम महेश्वर दास, अमित कुमार दास, लक्ष्मण राय, देवाशीष सिंह और इंद्रजीत प्रसाद हैं. सभी कसबा के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. तोड़फोड़ करने के लिए जिन 15 बाइक से लोग आये थे, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है. तोड़फोड़ करने में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीढ़ी से गिरने के बाद सिर पर गंभीर चोट लगी हालत में अशोक कुमार राय को कसबा इलाके से रूबी क्रॉसिंग में स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में तीन अगस्त को भरती कराया गया था. शनिवार रात उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. अचानक अस्पताल में कुछ अन्य लोगों के जरिये मरीज के परिजनों को अशोक की मौत की खबर मिली. इसके बाद उससे मिलने की परिजन जिद करने लगे. शुरुआत में चिकित्सकों ने मरीज के वेंटिलेटर पर होने की जानकारी दी, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद दो लोगों को मरीज से मिलने भी दिया गया. लेकिन अशोक को बेहोशी के हालत में देख कर परिजन भड़क गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement