कोलकाता. यंग स्पोर्टिंग वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रविवार को गरीब और जरूरतमंद बच्चों व लोगों में वस्त्र व मिठाइयों का वितरण किया गया. रविवार को सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों में कॉपी, पेंसिल के साथ ही शिक्षा सामग्री व लोगों में वस्त्र वितरण किया गया.
मौके पर फोरम फॉर आरटीआइ एंड एंटी करप्शन की अध्यक्ष नाजिया इलाही खान ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान का जन्म दिन मनाया जाता है, लोगों को भी अपने घर के बाल गोपालों (बच्चों) को शिक्षा जैसा अनमोल उपहार देना चाहिए. आज के समय में शिक्षा के बीना कुछ मुमकिन नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी अपने बच्चों के लिए शिक्षा के लिए सहायता या किसी भी तरह की कानूनी मदद चाहिए वे कहीं भी किसी भी वक्त उन्हें याद कर सकते हैं. मैं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार हूं. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक संजय बख्शी, नरेश चौधरी, मो चौधरी, मो. इरफान, एडवोकेट अफजल हुसैन व उत्तम सोनकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.