17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली जूट मिल खोलने को लेकर मािलक व यूिनयन की बैठक आज

कोलकाता. गार्डेनरीच स्थित हुगली जूट मिल में मई महीने से उत्पादन बंद है. लेकिन अब वे दिन दूर नहीं, जब यहां फिर से उत्पादन शुरू होगा, क्योंकि इस कारखाने को खोलने के लिए राज्य सरकार का श्रम विभाग भी तत्पर हो गया है. गुरुवार को नव राज्य सचिवालय में श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद […]

कोलकाता. गार्डेनरीच स्थित हुगली जूट मिल में मई महीने से उत्पादन बंद है. लेकिन अब वे दिन दूर नहीं, जब यहां फिर से उत्पादन शुरू होगा, क्योंकि इस कारखाने को खोलने के लिए राज्य सरकार का श्रम विभाग भी तत्पर हो गया है. गुरुवार को नव राज्य सचिवालय में श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक हुई.

बैठक में श्री नसीम ने मालिक व यूनियन पक्ष को आपस में बैठक करने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिध पहले आपस में बैठक कर लें, जिन मुद्दों पर उनकी आपस में सहमति नहीं बनेगी, उन्हें सुलझाने के लिए राज्य सरकार पहल करेगी. शुक्रवार को यूनियन के प्रतिनिधियों व मालिक पक्ष के बीच बैठक होगी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मिल के प्रबंधकीय अधिकारी राघवेंद्र गुप्ता ने यूनियनों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मिल में उत्पादन बंद रखने के लिए प्रबंधन नहीं, बल्कि मिल के श्रमिक यूनियन जिम्मेदार हैं. वह कारखाने में उत्पादन शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पहली शर्त यह है कि वह मिल में लगे कुल 75 फ्रेम में से 52 फ्रेम ही चलाना चाहते हैं.

लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि कारखाने में अभी 2418 श्रमिक हैं और इनमें से किसी भी छंटनी नहीं की जायेगी. गुरुवार को हुई इस बैठक में इंटक के गणेश सरकार, शिवजी साव व बीजन राय, बीएमएस के रमण मिश्रा व संजय राय, भाकपा के सियाराम राय व मोहम्मद शब्बीर, एचएमएस के मोहम्मद सिराज व मोहम्मद महमूद, फारवर्ड ब्लॉक के रईश खान व ललन राय और माकपा के मोती लाल व चंद्र दीप राय मौजूद थे. वहीं, प्रबंधन की ओर से निदेशक जीसी जैन, वाणिज्यिक प्रबंधक एसके बियानी व कानून अधिकारी मिहिर भट्टाचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें