Advertisement
माकपा के दो समर्थकों को तालाब में फेंका
कोलकाता : बारासात-हासनाबाद रेल सेक्शन में रेल अवरोध कर रहे दो माकपा समर्थकों को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तालाब में फेंक दिया. दोनों ने किसी तरह तालाब से निकल कर अपनी जान बचायी. इस घटना को लेकर माकपा ने बशीरहाट चौमाथा पर सड़क अवरोध कर दिया. तृणमूल कार्यकर्ता वहां भी पहुंच गये. वहां माकपा कार्यकर्ताओं के […]
कोलकाता : बारासात-हासनाबाद रेल सेक्शन में रेल अवरोध कर रहे दो माकपा समर्थकों को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तालाब में फेंक दिया. दोनों ने किसी तरह तालाब से निकल कर अपनी जान बचायी. इस घटना को लेकर माकपा ने बशीरहाट चौमाथा पर सड़क अवरोध कर दिया.
तृणमूल कार्यकर्ता वहां भी पहुंच गये. वहां माकपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर अवरोध कर रहे माकपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. दूसरी ओर, हिगंलगंज में माकपा लोकल कमेटी के सचिव रवि विश्वास पर दोपहर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी.
घटना के बाद तृणमूल ने माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि सुबह तृणमूल को पता चला कि माकपा की लोकल कमेटी के सचिव रवि विश्वास ने बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों को एकत्रित कर रखा है. सूचना पाकर तृणमूल कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गये. उन्होंने माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement