15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट: अब 11 अक्तूबर को होगा टेट

कोलकाता. राज्य सरकार ने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख को अब चार अक्तूबर की बजाय 11 अक्तूबर कर दिया है. इसके लिए सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, मुख्य सचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक […]

कोलकाता. राज्य सरकार ने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख को अब चार अक्तूबर की बजाय 11 अक्तूबर कर दिया है. इसके लिए सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, मुख्य सचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

बैठक में जिलों की ओर से चार अक्तूबर को परीक्षा कराने को लेकर आपत्ति जतायी गयी, क्योंकि तीन अक्तूबर को आसनसोल, जलपाइगुड़ी व विधाननगर सहित राज्य के कई नगरपालिका व नगर निगम में मतदान हैं. इसलिए मतदान के लिए यहां पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. चुनाव के दूसरे दिन ही टेट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान को तैनात कर पाना संभव नहीं होगा. इसके साथ-साथ चार अक्तूबर को ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए कई लिखित परीक्षा होंगी, ऐसे में सभी परीक्षा अगर एक ही दिन पर हो तो परीक्षार्थियों को भी परेशानी होगी, क्योंकि कई छात्रों ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए भी आवेदन किया है, ऐसे में वह किसी एक ही परीक्षा में बैठ पायेंगे. टेट के लिए 23 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है.

इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने बताया कि सभी पहलुओं को देखते हुए राज्य सरकार ने टेट को चार अक्तूबर की बजाय 11 अक्तूबर को कराने का फैसला किया है. परीक्षा केंद्र के साथ-साथ अन्य सभी जानकारियों के साथ राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द नोटिस जारी किया जायेगा. शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए टेट 30 अगस्त को होनेवाला था, लेकिन इस परीक्षा के प्रश्न पत्र रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद राज्य सरकार ने इसकी तिथि में बदलाव करते हुए चार अक्तूबर कर दिया था, जिसे अब फिर से परिवर्तित करते हुए 11 अक्तूबर कर दिया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने 60 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया है, इसके लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर राज्य सरकार संशय में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें