कोलकाता. 11 वर्षीया छात्रा को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने एक पुलकार चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संजय गुप्ता बताया गया है. आरोपी चालक के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेन्स एक्ट (पाॅक्सो एक्ट) की धारा आठ और 12 के तहत शिकायत दर्ज की गयी है.
पुलिस के मुताबिक करीब दो सप्ताह पहले उक्त छात्रा को आरोपी पुलकार चालक ने कागज पर अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की थी. छात्रा के मना करने पर उसने जबरन उसके हाथों पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया. बात यहीं समाप्त नहीं हुई थी. विगत 25 अगस्त को छात्रा दूसरे पुलकार जब स्कूल जा रही थी तब आरोपी ने वाहन रुकवाकर जबरन छात्रा से बात करने की कोशिश की. इसके बाद पीड़िता की मां ने भवानीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर आरोपी को दबोच लिया गया.