बुधवार रात को घटना की शिकायत विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर गुरुवार रात अभियान चला कर उक्त अवैध गुमटी को तोड़ डाला. पुलिस मामले के मुख्य आरोपी सनी दास और उसके साथियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद से वे इलाके से फरार है. वहीं सीटू के राज्य सचिव प्रमोद झा ने बताया कि उक्त अवैध गुमटी में शराब और जुआ का ठेक चलता था. आरोपी काफी समय से शराब के नशे में दोनों बहनों को छेड़ते थे. बुधवार को विरोध करने पर उन्होंने मां और दोनों बेटियों को बुरी तरह से रास्ते पर घसीटते हुए पीटा. मां और दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है. उन्होंने आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
Advertisement
नशे में धुत्त मनचलों की करतूत, छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटियों को पीटा
कोलकाता. छेड़खानी का विरोध करने पर दो छात्राओं और उसकी मां की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. उन्हें सड़कों पर घसीट कर पीटा गया. इसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गये. यह घटना बुधवार को दोपहर में विधाननगर दक्षिण थाना के दत्ताबाद इलाके में हुई. घटना की शिकायत बुधवार रात थाने में दर्ज […]
कोलकाता. छेड़खानी का विरोध करने पर दो छात्राओं और उसकी मां की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. उन्हें सड़कों पर घसीट कर पीटा गया. इसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गये. यह घटना बुधवार को दोपहर में विधाननगर दक्षिण थाना के दत्ताबाद इलाके में हुई. घटना की शिकायत बुधवार रात थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सनी दास के पिता को गिरफ्तार किया है.
आरोप है किनशे में धुत्त होकर सनी और उसके साथियों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर छात्राओं और उसकी मां के साथ आरोपी सनी दास, उसके साथी और सनी के परिवार के लोगों ने मारपीट की.
घटना के वक्त छात्राओं के पिता टैक्सी चालक प्रमाेद यादव घर से बाहर थे. जानकारी के मुतािबक, प्रमोद के घर के समीप एक अवैध शराब की गुमटी में असामाजिक तत्वों की अड्डाबाजी होती थी. आरोप है कि बुधवार दोपहर सनी दास और उसके मनचले साथियों ने प्रमोद यादव की दो बेटियों के साथ छेड़खानी की. नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़नेवाली दोनों बहनों ने इसका विरोध किया. इसके बाद उन्होंने दोनों छात्राओं को रास्ते पर पकड़ कर पीटना आरंभ कर दिया. मां रीता यादव ने अपनी बेटियों को बचाने का प्रयास किया. इस पर उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी. इसमें तीनों घायल हो गये. तीनों को विधाननगर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement