21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू से लूटी गयी गाड़ी के साथ दो पकड़े गये

कोलकाता. जम्मू में हत्या कर गाड़ी लूट कर भागे दो अपराधियों को देगंगा थाना की पुलिस ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम रघुवीर सिंह और राजकुमार सिंह बताये गये हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट की गयी गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में बारासात के एएसपी भाष्कर मुखर्जी […]

कोलकाता. जम्मू में हत्या कर गाड़ी लूट कर भागे दो अपराधियों को देगंगा थाना की पुलिस ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम रघुवीर सिंह और राजकुमार सिंह बताये गये हैं.

पुलिस ने इनके पास से लूट की गयी गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में बारासात के एएसपी भाष्कर मुखर्जी ने बताया कि इन दोनों के विरूद्ध जम्मू में छिनताई, डकैती, हत्या और रंगदारी सहित कई मामले दर्ज थे. इन्होंने मंगलवार को जम्मू के विसना थाना इलाके में एक बोलोरो गाड़ी के मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद वे उसकी गाड़ी लेकर कोलकाता भाग आये थे.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के देगंगा थाना की पुलिस कलियानी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी जम्मू का नंबर प्लेट देख कर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने गाड़ी को रोक कर कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन वे कोई कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने संदेह के आधार पर दाेनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दबाव में आकर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. देगंगा थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी जम्मू के विसना थाना को सूचित कर दिया है. जम्मू थाना की पुलिस की एक टीम दोनों को लेने के लिए कोलकाता आ रही है. इन दोनों को शुक्रवार को बारासात थाना में पेश किया जायेगा. दोनों अपराधी जम्मू के विसना के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें