Advertisement
18 के बंद को लेकर संशय नहीं : अधीर
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के खिलाफ 18 अगस्त को जो बंद का आह्वान किया गया है, पार्टी में उसे ले कर कोई संशय नहीं है. अब बंगाल बंद की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं होगा. गौरतलब है कि प्रदेश […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के खिलाफ 18 अगस्त को जो बंद का आह्वान किया गया है, पार्टी में उसे ले कर कोई संशय नहीं है. अब बंगाल बंद की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं होगा. गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक डाॅ मानस भुईंया ने अधीर चौधरी को पत्र लिख कर 21 अगस्त को बंगाल बंद बुलाने का आग्रह किया था.
उनकी इस मांग के बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि यह कोई बंगाल बंद नहीं है, जिसमें पूरे देश में रेल व सड़क जाम हो जायेगा. हमें उम्मीद है कि बंगाल बंद से लोगों को कोई खास असुविधा नहीं होगी. 21 अगस्त को बंद बुलाने के लिए कहा गया था, पर उस दिन शुक्रवार है, इसलिए उस दिन बंगाल बंद बुलाना सही नहीं होता. इसके साथ ही अभी सावन का महीना चल रहा है. हज के लिए भी लोग जा रहे हैं, इसलिए जिस दिन भी बंगाल बंद का आह्वान किया जाता, उस दिन लोगों को कुछ न कुछ दिक्कत होती. ऐसी स्थिति में 18 अगस्त को ही बंगाल बंद का फैसला अंतिम है.
इसमें बदलाव नहीं होगा. हम लोग अपनी पूरी ताकत व क्षमता के अनुसार बंगाल बंद को सफल बनाने का प्रयास करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौधरी शुक्रवार सवेरे दिल्ली से महानगर पहुंचेंगे और वहां सीधे सबंग रवाना हो जायेंगे, जहां वह सबंग कॉलेज के छात्र दिवंगत कृष्णपदा जाना के घर जायेंगे और उसके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देंगे. इधर कृष्णपदा जाना की हत्या के विरोध व बंगाल बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गरियाहाट व यादवपुर इलाके में मोमबत्ती रैली निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement