Advertisement
समलैंगिक रिश्ता नहीं बनाया तो मार डाला
युवती की हत्या करने वाली सहेली गिरफ्तार खुलासे से सकते में हैं इलाके के लोग कोलकाता. वेस्टपोर्ट इलाके के बीएनआर नॉर्थ कॉलोनी में पिछले गुरुवार को रिंकी साव (18) नामक एक युवकी की धारदार चाकू से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका की सहेली मंदिरा शिकारी को वेस्टपोर्ट इलाके से पुलिस ने […]
युवती की हत्या करने वाली सहेली गिरफ्तार
खुलासे से सकते में हैं इलाके के लोग
कोलकाता. वेस्टपोर्ट इलाके के बीएनआर नॉर्थ कॉलोनी में पिछले गुरुवार को रिंकी साव (18) नामक एक युवकी की धारदार चाकू से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका की सहेली मंदिरा शिकारी को वेस्टपोर्ट इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश िकया जायेगा. प्राथमिक पूछताछ में मंदिरा ने बताया कि रिंकी उसकी अच्छी सहेली थी.
कुछ ही मुलाकात में दोनों काफी करीब आ गये थे, लेकिन रिंकी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी. हाल ही में घरवालों ने रिंकी का रिश्ता भी ढूंढना शुरू कर दिया था. इस जानकारी के बाद से वह काफी परेशान थी. गुरुवार शाम को रिंकी से इसी बात पर उसकी बहस हुई, जिसके बाद चाकू से रिंकी पर अनगिनत प्रहार कर जख्मी कर दिया. मौके पर रिंकी अचेत होकर गिर गयी. जिससे वह बचने के लिए वहां से भाग खड़ी हुई. इस पूरे घटना के पीछे के कारण का खुलासा होने के बाद से इलाके के लोग स्तब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement