18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से फसलों के नुकसान का सही आंकड़ा मालूम नहीं : पूर्णेदु बसु

मालदा : दक्षिण बंगाल तथा कोलकाता एवं इसके आसपास के जिलों में बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान का कोई सही आंकड़ा कृषि विभाग के पास नहीं है. यह बात खुद राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेदु बसु ने कहीं. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त के अंदर बाढ़ से फसलों के नुकसान संबंधी प्राथमिक रिपोर्ट व […]

मालदा : दक्षिण बंगाल तथा कोलकाता एवं इसके आसपास के जिलों में बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान का कोई सही आंकड़ा कृषि विभाग के पास नहीं है. यह बात खुद राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेदु बसु ने कहीं.
उन्होंने बताया कि नौ अगस्त के अंदर बाढ़ से फसलों के नुकसान संबंधी प्राथमिक रिपोर्ट व 15 अगस्त के अंदर संपूर्ण रिपोर्ट हाथ में आ जायेगा. इसके बाद ही कहा जा सकता है कि राज्य में कृषि को कितना नुकसान हुआ है.
मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर बंगाल में बारिश नहीं होने पर भी कृषि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आज राज्य के कृषि मंत्री पूण्रेदु बसु मानिकचक ब्लॉक में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इससे पहले मालदा के ओल्ड सर्किट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मंत्री ने कहा कि भारी बारिश के चलते दक्षिण बंगाल के हूगली, बर्दवान, वीरभूम, मुर्शिदाबाद, हावड़ा के कुछ हिस्से में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कई जगहों से खबर मिली है कि इस वक्त जिन बीजों का बुआई किया गया है, उसमें सड़न आ गयी है. कुछ जमीन के फसल बर्बाद हो गये है. अतिरिक्त बारिश में फसलों के नष्ट होने की घटना कोई नयी बात नहीं है. इसलिए प्रशासन के जरिये प्रत्येक ब्लॉक में पर्याप्त मात्र में राहत सामग्री पहुंच गयी है. कृषि मंत्री ने बताया कि बाढ़ से राज्य में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. नौ अगस्त के अंदर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.
18 अगस्त के अंदर पूरी रिपोर्ट तैयार हो जायेगी. तभी नुकसान का आंकड़ा समझ में आयेगा.स्थिति से निपटने के लिए राज्य कृषि विभाग व उद्यान पालन विभाग एक साथ काम करेगी. सरकारी निमय के तहत मूल्यांकन के बाद दो तरह से सब्सिडी दी जायेगी. पहले चेक के माध्यम से आर्थिक नुकसान की भरपाई की जायेगी, दूसरा, नये सिरे से बीज वितरण के माध्यम से किसानों की मदद की जायेगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द बीज भेजने का निर्देश दिया गया है. कृषि मंत्री ने साफ कहा कि उत्तर बंगाल की स्थिति को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.
मालदा कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बारिश स्वाभाविक हुई है. उत्तर दिनाजपुर व कूचबिहार में बारिश आवश्यकता से सामान्य मात्र में कम हुई है. उत्तर बंगाल में कृषि को नुकसान होने की संभावना नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें