मालदा : चिटफंड कंपनी रोजवैली के एक एजेंट विकास पाल बाग (36) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने शहर के कृष्णकालीतला इलाके में स्थित एजेंट के घर से उसका झूलता शव बरामद किया. उसके परिवार में पत्नी निली पाल बाग व 11 साल का बेटा अपूर्व पाल बाग है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह निली पाल जब नींद से जगी तो देखा कि पति बेडरूम में नहीं है. उसने विकास पाल बाग को इधर-उधर ढूढ़ना शुरू कर दिया. बाद में देखा कि रसोई घर का दरवाज बंद है.
आसपास के लोगों को उसने बुलाया और रसोई घर का दरवाजा तुड़वाया तो देखा कि रसोई घर की छत से पति फंदे पर लट रहा है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि विकास पाल बाग पिछले 10 सालों से रोजवैली नाम की चिटफंड कंपनी में अंचल एजेंट के तौर पर कार्यरत था.
वह मालदा के अलावा मुर्शिदाबाद, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले से निवेशकों से रुपये संग्रहित करता था. रोजवैली बंद हो जाने के बाद एवं कंपनी प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद विकास मानसिक रूप से टूट चुका था. निवेशक भी रुपये के लिए उस पर दबाव बना रहे थे.
हताश होकर विकास ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मृतक की पत्नी निली पाल बाग ने बताया कि निवेशकों से संग्रहित करीब एक करोड़ रुपये उसने रोजवैली में जमा कराया था. रोजवैली के बंद हो जाने के बाद निवेशक रोज उनके घर पर आते थे और रुपये मांगते थे.