17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के विरोध में राजभवन के सामने प्रदर्शन

कोलकाता : लोकसभा स्पीकर द्वारा 25 कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ विरोध जताने में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने राज्य भर में प्रदर्शन किया. महानगर में कांग्रेस नेता प्रदीप प्रसाद के […]

कोलकाता : लोकसभा स्पीकर द्वारा 25 कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ विरोध जताने में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने राज्य भर में प्रदर्शन किया.
महानगर में कांग्रेस नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के गढ़ हाजरा मोड़ पर पथावरोध कर सुमित्र महाजन के इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. दिन के 12 बजे शुरू हुआ पथावरोध लगभग आधे घंटे तक चला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
अपने 25 सांसदों को निलंबित किये जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता यहीं तक नहीं रुके. केंद्र सरकार तक अपनी नाराजगी का संदेश पहुंचाने के लिए राज भवन तक जा पहुंचे. दोपहर ढाई बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन के मुख्य द्वार तक जा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. हाथों में बैनर व पोस्टर लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा स्पीकर और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
गुस्साये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज भवन के सामने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. राज भवन के सामने हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य, पार्षद प्रकाश उपाध्याय, राजीव सिन्हा ने किया. इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि स्पीकर ने कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या की है.
भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का यह सबसे काला दिन है. नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्ष की आवाज कुचलने का प्रयास कर रही है और स्पीकर सुमित्र महाजन इस काम में उनकी मदद कर रही हैं. विपक्ष को सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का पूरा अधिकार है, पर भाजपा सरकार विपक्ष से उसका अधिकार छीनना चाहती है.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित करने से हमारी आवाज बंद नहीं होगी.कांग्रेस देश की आवाज है और देश के किसानों, श्रमिकों, युवाओं समेत सभी वर्ग के हित के लिए आवाज बुलंद कर रही है. वहीं भाजपा किसान व श्रमिक विरोधी है. इसलिए उसे यह विरोध हजम नहीं हो रहा है. पर सांसदों को निलंबित करने से कांग्रेस का आंदोलन रुकने वाला नहीं है, बल्कि यह आंदोलन और भी तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें