कोलकाता: जगतदल से लापता छह छात्राएं को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके से मुक्त करा लिया है. पुलिस ने बताया कि नौवीं कक्षा की छात्र रेशमा खातून अपने साथ उसी स्कूल की कक्षा छह की चार और नौवीं कक्षा की एक छात्र को अपने साथ ले गयी थी. रेशमा को पकड़ कर गुरुवार को मुजफ्फरपुर के जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाने का निर्देश दिया. पुलिस की टीम उसके साथ घर से गयी पांच अन्य छात्रओं को आसनसोल होते हुए कोलकाता ले आयी. देर रात वे कोलकाता पहुंचीं.
इधर, इस मामले में गिरफ्तार रेशमा के पिता बाबुद्दीन अंसारी, मां और उसके दो भाई नासिरुद्दीन अंसारी और सद्दाम अंसारी को इस मामले में बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों को 14 दिनों की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. दूसरी ओर पुलिस की जीप में तोड़फोड़ व पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस इलाके में धर-पकड़ अभियान चला रही है. पुलिस की धर-पकड़ के आतंक की वजह से वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.