18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो से रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार

गिरफ्त में : गीतांजलि स्टेशन से हथियार लेकर रवींद्र सदन जा रहा था आरोपी के पास से तीन सिंगल शटर आर्म्स व पांच कारतूस जब्त दक्षिण 24 परगना के फलता का रहनेवाला है आरोपी युवक कहां से लाया हथियार, क्यों जा रहा था कालीघाट, पता लगाने में जुटी पुलिस हिरासत में लेकर लालबाजार के अधिकारी […]

गिरफ्त में : गीतांजलि स्टेशन से हथियार लेकर रवींद्र सदन जा रहा था
आरोपी के पास से तीन सिंगल शटर आर्म्स व पांच कारतूस जब्त
दक्षिण 24 परगना के फलता का रहनेवाला है आरोपी युवक
कहां से लाया हथियार, क्यों जा रहा था कालीघाट, पता लगाने में जुटी पुलिस
हिरासत में लेकर लालबाजार के अधिकारी भी करेंगे पूछताछ
कोलकाता : हाल ही में पंजाब में एक पुलिस थाने के अंदर हुए आतंकी हमले की घटना के मद्देनजर देश भर की तरह महानगर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया था. इसी अलर्ट के तहत विभिन्न स्थानों में जांच के दौरान गीतांजलि (बासद्रोनी) मेट्रो स्टेशन से एक युवक को हथियार के साथ दबोचा गया.
घटना सोमवार रात 9.20 के करीब घटी. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध युवक की हरकतों पर संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान जांच करने पर उस युवक के पास से तीन सिंगल शटर रिवॉल्वर व पांच राउंड कारतूस जब्त किये गये. पकड़े गये युवक का नाम देब कुमार माइति (25) है. वह दक्षिण 24 परगना के फलता के जफ्फरपुर का रहने वाला है.
वह शिक्षित है और पेशे से गैर सरकारी बस का मालिक है. प्राथमिक पूछताछ के बाद मेट्रो पुलिस ने इसकी जानकारी बांसद्रोनी थाने को दी. इसके बाद बांसद्रोनी थाने की पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में पहले देब ने बताया कि वह हथियार लेकर रवींद्र सदन जा रहा था. इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वह कालीघाट इलाके में किसी अन्य को यह हथियार देने जा रहा था.
वहीं देर शाम फिर अपना बयान बदलते हुए देब ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह रिवाल्वर लाया था. यह रिवाल्वर वहभ् भाई के कहने पर मेट्रो स्टेशन में फेंकने जा रहा था. वह इन हथियारों को कहां से लाया, इस बारे में वह कुछ भी सटिक नहीं बता रहा है. पूरी जानकारी लेने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
लाल बाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) को भी इसकी सूचना दी गयी. गिरफ्तार आरोपी किसी साजिश के तहत हथियार ले जा रहा था या नहीं, इस बारे में वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है. इस घटना के बाद से मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें