Advertisement
दोस्त से झगड़े के बाद छात्र ने लगायी छलांग
भवानीपुर इलाके के हेयशाम रोड इलाके की घटना पढ़ाई के लिए गुवाहाटी से भवानीपुर के गेस्ट हाउस में रह रही थी युवती कोलकाता : पढ़ाई के सिलसिले में असम के गुवाहाटी से कोलकाता आयी 22 वर्षीय एक छात्र ने अपने दोस्त के साथ झगड़े के बाद गेस्टहाउस से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. […]
भवानीपुर इलाके के हेयशाम रोड इलाके की घटना
पढ़ाई के लिए गुवाहाटी से भवानीपुर के गेस्ट हाउस में रह रही थी युवती
कोलकाता : पढ़ाई के सिलसिले में असम के गुवाहाटी से कोलकाता आयी 22 वर्षीय एक छात्र ने अपने दोस्त के साथ झगड़े के बाद गेस्टहाउस से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत छात्र का नाम सालू अग्रवाल है, वह असम के गुवाहाटी की रहने वाली है.
पढ़ाई के सिलसिले में वह महानगर के भवानीपुर इलाके के हेयशाम रोड में स्थित एक गेस्ट हाउस में रह रही थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि टेंगरा इलाके में एक गैर सरकारी कंपनी में काम करने वाला एक युवक उस युवती का काफी अच्छा दोस्त था. रविवार देर रात को वह अपनी कार में छात्र को उसके गेस्ट हाउस के बाहर छोड़ने आया था.
गेस्ट हाउस के केयर टेकर बिमल यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रविवार देर रात को हॉस्टल के बाहर जब कार खड़ी हुई, उस समय उसने उस युवती को अपने मित्र के साथ कार के अंदर काफी झगड़ा करते देखा. वह उसे छोड़कर गेस्ट हाउस में जाना भी नहीं चाह रही थी. अचानक वह काफी तेज गति से कार से निकली और गेस्ट हाउस में अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बाद एक जोरदार आवाज उसे सुनाई दी. पास जाकर देखा तो शालू इमारत के छत से छलांग लगा कर जमीन पर आ गिरी थी.
पुलिस ने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी है. हालांकि भवानीपुर थाने में किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई. ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर के अंदरुनी हिस्से में काफी गहरा चोट लगा था और अतिरिक्त खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी. गेस्ट हाउस के दोस्तों के अलावा सालू के मित्र से पुलिस जांच के सिलसिले में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement