कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उन्हें अपनी पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा के दौरान कई सहमति पत्रों पर दस्तखत होने की उम्मीद है. आज सुबह करीब 10 बजे ब्रिटेन के लिए रवाना हुईं ममता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से यहां कहा, ‘‘हमें पश्चिम बंगाल को एक आदर्श गंतव्य बनाने के लिए निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है.’’
यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वह इस यात्रा से कोलकाता को लंदन जैसा शहर बनाने के अपने चार साल पुराने सपने को साकार होते देख रही हैं, ममता ने कहा, ‘‘पहले हमें वहां जाने दो.’’ उन्होंने अपने साथ जा रही टीम के संदर्भ में कहा, ‘‘हम सब वहां एक साथ जा रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री के साथ जा रही टीम में शहर आधारित अग्रणी उद्योगपति, उनके मंत्रिमंडल सहकर्मी, एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद और शीर्ष नौकरशाह शामिल हैं.
ममता ने जोर देकर कहा कि उनके आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में 12 सदस्य हैं जिनमें मंत्रिमंडल सहयोगी, वरिष्ठ अधिकारी और सांसद शामिल हैं, जबकि टीम के शेष 50 सदस्य अपना यात्र खर्च खुद वहन करेंगे. वित्त मंत्री अमित मित्र ने पूर्व में कहा था कि इस यात्र से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में समझौतों का मार्ग प्रशस्त होगा.
मित्र के अतिरिक्त तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद- डेरेक ओ ब्रायन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद एवं पार्टी सांसद सौगत बोस, अभिनेता दीपक अधिकारी (देब), कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी, कई अधिकारी और आईटीसी अध्यक्ष वाईसी देवेश्वर भी टीम का हिस्सा हैं.