शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने उस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने की अनुमति मांगी और न्यायाधीश ने इसकी अनुमति दे दी.
गौरतलब है कि बुधवार को हाइकोर्ट में वकीलों के एक समूह ने न्यायाधीश पर र्दुव्यवहार का आरोप लगाते हुए उनकी बेंच का बहिष्कार करने का फैसला किया था और गुरुवार से वह इस बेंच में मामले की सुनवाई के दौरान नहीं पहुंच रहे. इस संबंध में कलकत्ता हाइ कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव राणा मुखर्जी ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर को पत्र लिखा है कि जब तक वह बार से माफी नहीं मांगते, वकील उनकी अदालत में नहीं जायेंगे.