पुलिस ने बताया कि दोनों काफी दिनों से सिंडिकेट के धंधे को लेकर इलाके में तनाव पैदा करते थे. बुधवार रात को तिलजला इलाके के सुनील नगर की घटना में भी दोनों ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसके बाद से पुलिस इन दोनों बदमाशों की तलाश में जुटे थे. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने दोनों को दबोच लिया. इन दोनों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य शातिर आरोपियों तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है.
शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि सिंडिकेट विवाद के बाद से बदले के इरादे में तिलजला इलाके में तृणमूल के दो ग्रुप आपस में अक्सर उलझ रहे थे. बुधवार रात को भी दोनों ग्रुप एक महिला को छेड़ने के बाद आपस में उलझ पड़े थे. इसमें पप्पू और श्रीजीव के अलावा सनथ हल्दार व इनके साथियों का नाम सामने आया था. सनथ को वारदात स्थल से हीं दबोच लिया गया था. अन्य की तलाश जारी थी.