शिकायतकर्ता टैक्सी चालक का नाम नन्नू लाल कामत (53) है. वह टॉलीगंज रोड के रहनेवाले हैं. शिकायत में उन्होंने कालीघाट थाने के अधिकारियों को बताया कि गुरुवार रात को वह टैक्सी पार्किग स्टैंड में खड़ी की थी.
इसी बीच एक जान पहचान का व्यक्ति मिलने पर वह उनसे बातें करने लगे. इसी बीच बातों में उनका ध्यान भटकते ही महज पांच मिनट के अंदर उनकी टैक्सी चोरी हो गयी. काफी ढूंढ़ने पर भी उनकी पीली रंग की टैक्सी उन्हें नहीं मिली. अंत में इसकी शिकायत कालीघाट थाने में उन्होंने दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी एक टैक्सी चोरी कर भाग रहे एक युवक को थाने के प्रभारी ने पकड़ा था. इसके बाद से टैक्सी चोरी बंद थी. फिर से बदमाश सक्रिय हो गये हैं. टैक्सी चुराने वाले बदमाशों के गिरोह की तलाश फिर से शुरू कर दी गयी है.