18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट : पांच मिनट में गायब हो गयी टैक्सी

कोलकाता. सड़क पर टैक्सी पार्क करके एक परिचित व्यक्ति से बात करने के बाद जब चालक मुड़ा तो टैक्सी (हइ04 ए2478) गायब हो चुकी थी. घटना कालीघाट इलाके के हाजरा रोड व सदानंद रोड क्रॉसिंग के पास गुरुवार रात की है. शिकायतकर्ता टैक्सी चालक का नाम नन्नू लाल कामत (53) है. वह टॉलीगंज रोड के […]

कोलकाता. सड़क पर टैक्सी पार्क करके एक परिचित व्यक्ति से बात करने के बाद जब चालक मुड़ा तो टैक्सी (हइ04 ए2478) गायब हो चुकी थी. घटना कालीघाट इलाके के हाजरा रोड व सदानंद रोड क्रॉसिंग के पास गुरुवार रात की है.

शिकायतकर्ता टैक्सी चालक का नाम नन्नू लाल कामत (53) है. वह टॉलीगंज रोड के रहनेवाले हैं. शिकायत में उन्होंने कालीघाट थाने के अधिकारियों को बताया कि गुरुवार रात को वह टैक्सी पार्किग स्टैंड में खड़ी की थी.

इसी बीच एक जान पहचान का व्यक्ति मिलने पर वह उनसे बातें करने लगे. इसी बीच बातों में उनका ध्यान भटकते ही महज पांच मिनट के अंदर उनकी टैक्सी चोरी हो गयी. काफी ढूंढ़ने पर भी उनकी पीली रंग की टैक्सी उन्हें नहीं मिली. अंत में इसकी शिकायत कालीघाट थाने में उन्होंने दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी एक टैक्सी चोरी कर भाग रहे एक युवक को थाने के प्रभारी ने पकड़ा था. इसके बाद से टैक्सी चोरी बंद थी. फिर से बदमाश सक्रिय हो गये हैं. टैक्सी चुराने वाले बदमाशों के गिरोह की तलाश फिर से शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें