21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2016 में 250 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी स्पाइकार

कोलकाता. स्पाइकार लाइफ स्टाइल ने वर्ष 2016 में अपने कारोबार में 30 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे बढ़ा कर 250 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ स्पाइकार ने देश में अपने स्टोर की संख्या को भी 250 से अधिक करने का फैसला किया है, इसके लिए इस वर्ष देश के विभिन्न […]

कोलकाता. स्पाइकार लाइफ स्टाइल ने वर्ष 2016 में अपने कारोबार में 30 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे बढ़ा कर 250 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ स्पाइकार ने देश में अपने स्टोर की संख्या को भी 250 से अधिक करने का फैसला किया है, इसके लिए इस वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्र में 65 नये स्टोर खोले जायेंगे. यह जानकारी कंपनी के विपणन विभाग के निदेशक संजय वखारिया ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्ष में रिटेल कारोबार कुछ मंदा था, लेकिन बाजार ने फिर से तेजी पकड़ी है. इसलिए कंपनी ने उत्पाद के मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर भी ध्यान देने का निर्णय लिया है और कंपनी के कुल कारोबार का आठ प्रतिशत मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर खर्च किया जायेगा. फिलहाल देश के 300 शहरों में स्थित लगभग 1100 आउटलेट में कंपनी के उत्पाद उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें