18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 2311 आंगनबाड़ी बनाने को मिली मंजूरी

नियुक्त होंगे 4600 कर्मी व 93 सुपरवाइजरकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 2311 नये आंगनबाड़ी की स्थापना करने की योजना बनायी है. राज्य के 12 जिलों में यह आंगनबाड़ी की स्थापना करेगी. यह जानकारी बुधवार को राज्य समाज कल्याण और महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री डा शशि पांजा […]

नियुक्त होंगे 4600 कर्मी व 93 सुपरवाइजरकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 2311 नये आंगनबाड़ी की स्थापना करने की योजना बनायी है. राज्य के 12 जिलों में यह आंगनबाड़ी की स्थापना करेगी. यह जानकारी बुधवार को राज्य समाज कल्याण और महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री डा शशि पांजा ने दी. गौरतलब है कि इन आंगनबाड़ी की स्थापना के लिए बुधवार को राज्य के कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष यहां 8000 नये आंगनबाड़ी स्थापना करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन केंद्र ने फिलहाल 2311 आंगनबाड़ी की मंजूरी दी है. इस आंगनबाड़ी के लिए राज्य सरकार द्वारा 4600 कर्मियों की नियुक्ति करेगी और साथ ही 93 सुपरवाइजर नियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द आंगनबाड़ी स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें