कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री ने पिछले दिनों वादा किया था कि दुर्गापूजा के दौरान महानगर में ऑटो भाड़ा बढ़ा कर नहीं वसूले जायेंगे. उन्होंने इसके लिए ऑटो चालकों को चेतावनी भी दी थी. लेकिन उनकी चेतावनी का कोई असर महानगर की सड़कों पर नहीं दिख रहा. अभी पूजा शुरू भी नहीं हुई कि सॉल्टलेक सहित महानगर के विभिन्न ऑटो रूटों में चालकों की मनमानी बढ़ गयी.
दुर्गापूजा के बहाने ऑटो चालक जबरन लोगों से लगभग दोगुना किराया वसूल रहे हैं. उल्टाडांगा से करुणामयी रूट सहित उत्तर कोलकाता के कई रूट में ऑटो चालकों ने किराया मनमाने ढंग से बढ़ा दिया है. दक्षिण कोलकाता के भी कई रूटों में यही हाल है. इसको लेकर ऑटो यात्रियों और चालकों के बीच विवाद हो रहा है. विवाद करने पर ऑटो चालक यात्री को बीच रास्ते पर उतारने के साथ गालियां बकने से भी गुरेज नहीं कर रहे. इस दौरान यात्रियों को असुरक्षा और गाड़ी के अभाव में परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
ऑटो चालकों का कहना है कि रास्ते पर ट्रैफिक जाम की वजह से 15 मिनट के रास्ते पर उन्हें वहां तक पहुंचने में आधा घंटे से 45 मिनट का समय लग रहा था, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी का ईंधन ज्यादा खर्च हो रहा है, परिणामस्वरूप उन्हें पूजा के दौरान ऑटो का किराया बढ़ाना पड़ा है. दूसरी ओर से विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.