अंत में मामला लालबाजार तक जा पहुंचा. इसके बाद ज्वाइंट सीपी (प्रबंधन) महबूब रहमान मौके पर पहुंचे. वहां डीसी व स्थानीय थाने के ओसी की मौजूदगी में घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने का लिखित रूप से आश्वासन दिया, जिसके बाद उत्तेजित छात्र शांत हो गये. इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए पुलिस यादवपुर विश्वविद्यालय के वीसी सुरंजन दास की मौजूदगी में छात्रों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को अभिजीत दलुई नामक यावदवपुर विश्वविद्यालय का एक छात्र एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी समय यादवपुर थाने के राजकुमार मंडल नामक एक सब इंस्पेक्टर के साथ किसी बात पर उसकी कहा-सुनी हो गयी थी. जिसके बाद उस अधिकारी ने अभिजीत को थाने में ले जाकर उसके साथ र्दुव्यवहार किया. इस घटना से आक्रोशित यादवपुर के छात्रों ने भारी संख्या में शनिवार की शाम से ही यादवपुर थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन जारी किया था.लेकिन आज शाम तक काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्रों द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया.