कोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा के जवाब में कांग्रेस भी पहली बार इस दिन विरोध सभा करेगी. यह सभा भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ हाजरा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में होगी. उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, […]
कोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा के जवाब में कांग्रेस भी पहली बार इस दिन विरोध सभा करेगी. यह सभा भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ हाजरा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में होगी. उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, 1992 में तत्कालीन युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राइटर्स अभियान का आह्वान किया था.
राइटर्स अभियान के दौरान पुलिस की गोली से युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. उसी दिन के बाद तृणमूल कांग्रेस इस दिन को शहीद दिवस के रूप में पालन करती आ रही है,लेकिन पहली बार कांग्रेस भी इस दिन को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के रूप में सभा आयोजित करेगी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनने के बाद शहीदों को भूल गयी है.
इस दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. कोलकाता में हाजरा में कांग्रेस की सभा होगी. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी मुख्यमंत्री बनने के बाद सारा वादा भूल गयी हैं. सभा में शहीदों की सभा नहीं होती है, वरन यह सभा एक जलसा बन गया है. इसमें अभिनेता और अभिनेत्रियों की भीड़ रहती है.
कांग्रेस नेता शुभकंर सरकार ने कहा कि गोलीकांड के दोषी तत्कालीन गृह सचिव मनीष गुप्ता ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में हैं. दोषियों को सजा नहीं मिली है. वरन उन्हें और सम्मानित किया जा रहा है. दोषियों को सजा मिले और शहीदों को न्याय मिले.