25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद व रथयात्रा के मेल पर दिखा सौहाद्र्

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में शनिवार को ईद का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान पूरे राज्य में मुसलिम समुदाय के लोगों ने मसजिदों और ईद गाहों में विशेष नमाज अदा की. उनके इस पावन त्योहार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. महानगर में स्थित रेड रोड पर विशाल संख्या में […]

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में शनिवार को ईद का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान पूरे राज्य में मुसलिम समुदाय के लोगों ने मसजिदों और ईद गाहों में विशेष नमाज अदा की.
उनके इस पावन त्योहार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. महानगर में स्थित रेड रोड पर विशाल संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी. रेड रोड पर नमाज पढ़ने के लिए करीब 40 हजार लोग एकत्रित हुए थे. ईद के पावन अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने अपने पड़ोसियों एवं प्रियजनों को बधाई दी और मिठाइयां व सेवइयां खिलायीं.
आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मसजिद में एकत्रित हुए और बाद में गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. इस मौके पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने अपने संदेश में इस त्योहार को एक-जुटता की भावना के साथ मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक व धार्मिक एकता को मजबूत करने वाला त्योहार है, जिसे हमें आनंद पूर्वक मिल-जुल कर मनाना चाहिए. इस मौके पर कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां गरीब व जरूरतमंदों के बीच नये कपड़े, खाने के पैकेट व उपहार वितरित किये गये.
कोलकाता : राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाग लिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हंगर फोर्ड स्ट्रीट स्थित इस्कॉन मंदिर की 44वीं रथयात्रा का शुभारंभ किया. भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रंग-बिरंगे रथों को देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा.
शहर का हर हिस्सा ‘जय जगन्नाथ’ और ‘हरे कृष्णा’ की आवाज से गूंज उठा. रथ शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ब्रिगेड परेड मैदान पहुंचा, जहां वह 25 जुलाई तक रहेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह हर वर्ष इस्कॉन के इस रथ यात्रा उत्सव में आती हैं. यहां प्रत्येक वर्ष हजारों भक्तों का समागम होता है. उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्वक उत्सव मनाने की अपील की.
इस मौके पर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देव के अलावा अभिनेत्री कोयल मल्लिक और गायिका इंद्राणी सेन भी उपस्थित थीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल ब्लॉ¨गग साइट पर ट्वीट किया है कि रथयात्रा की शुभकामनाएं. भगवान जगन्नाथ सभी को शांति, समृद्धि और खुशियां दें. भगवान का रथ 26 जुलाई को इस्कॉन मंदिर वापस लौटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें