पार्टी ने इस धारणा को भी दूर करने की कोशिश की कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा राज्य की तृणमूल सरकार करीब आ रही हैं. भाजपा ने कहा कि दोनों पार्टियां कभी एक साथ नहीं आ सकतीं और वह तृणमूल का जोरदार विरोध करेगी. भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि एक किशोरी के अपहरण, आतंकी गतिविधियों और मनी लांड्रिंग की घटनाओं सहित हाल की कुछ घटनाओं ने साबित कर दिया है कि राज्य जेहादियों का गढ़ बन गया है. बंगाल भाजपा के सह प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन रहा है. वहां जेहादी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं.
Advertisement
सिद्धार्थ नाथ बोले: पश्चिम बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन रहा, जेहादियों का गढ़ बन गया बंगाल
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल ‘जेहादियों का गढ़’ बन गया है. पार्टी ने एक किशोरी के अपहरण की घटना के तथ्यों को जानने के लिए तीन सदस्यीय टीम राज्य में भेजने का फैसला किया है. भाजपा का आरोप है कि मामले के आरोपियों को […]
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल ‘जेहादियों का गढ़’ बन गया है. पार्टी ने एक किशोरी के अपहरण की घटना के तथ्यों को जानने के लिए तीन सदस्यीय टीम राज्य में भेजने का फैसला किया है. भाजपा का आरोप है कि मामले के आरोपियों को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का संरक्षण मिल रहा है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आरोप पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर के लोग आतंकी प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. राज्य में 14 साल की एक किशोरी के कथित अपहरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने की बजाय लड़की के परिवारवालों को धमकी दे रही है कि वे मामला दर्ज न करायें. राज्य भाजपा इकाई ने इसके विरोध में 24 घंटे का धरना दिया.
श्री सिंह का आरोप है कि आरोपियों को राज्य के एक मंत्री बचा रहे हैं. पार्टी ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष ये मुद्दा उठाया है. ये जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही एक टीम पश्चिम बंगाल भेजेगी. सरोज पांडेय, अजरुन राम मेघवाल और एमजे अकबर की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को राज्य का दौरा कर इस मामले से जुड़े पहलुओं की जानकारी जुटायेगी. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में युवतियों के अपहरण की घटनाएं होती रहती हैं.
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज मगराहाट में
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले की जांच के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को घटनास्थल का दौरा करेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल वहां जाने के बाद पूरी घटना की वस्तुस्थिति के संबंध में उन्हें रिपोर्ट सौंपेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, सांसद एमजे अकबर और सांसद अजरुन राम मेघवाल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement