भूटान के राजा के आमंत्रण को सीएम ने स्वीकाराकोलकाता. भूटान के राजा के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां जाने का फैसला किया है. पांच अक्तूबर को सीएम भूटान जायेंगी और नौ अक्तूबर तक वहां रहेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में भूटान के राजा ने सीएम को पत्र देकर वहां आने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जुलाई महीने में लंदन के दौरे पर जा रही हैं. लंदन जाने से पहले भूटान के राजा का आमंत्रण भी सीएम को मिल गया. गौरतलब है कि भूटान के राजा के पहले वहां के प्रधानमंत्री शेरिंग तोवगे ने भी सीएम को आमंत्रित किया था. महानगर में भूटान के काउंसिल जनरल दाशी कारमा शेरिंग नामगैल ने सीएम से मुलाकात कर उनको भूटान आने का आमंत्रण दिया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पिछले दिनों भूटान जाने की इच्छा जतायी थी, क्योंकि बंगाल व भूटान के बीच कारोबार को बढ़ाने व उत्तर बंगाल की कुछ समस्याओं को लेकर वह भूटान के प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं. पिछले दिनों उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ व भूस्खलन के लिए उन्होंने भूटान को जिम्मेदार ठहराया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भूटान की नदियों की वजह से उत्तर बंगाल में भूस्खलन व बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है. संकोश नदी का पानी उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में प्रवेश कर गया है. भूटान से छोटी-बड़ी 70 नदियां उत्तर बंगाल से होकर बहती हैं. यह एक बहुत बड़ी समस्या है. भूटान हमारा मित्र देश है, इसलिए जब वह भूटान दौरे पर जायेंगी, तो इस समस्या के समाधान के लिए भूटान के प्रधानमंत्री से बात करेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच अक्तूबर को भूटान जायेंगी सीएम
भूटान के राजा के आमंत्रण को सीएम ने स्वीकाराकोलकाता. भूटान के राजा के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां जाने का फैसला किया है. पांच अक्तूबर को सीएम भूटान जायेंगी और नौ अक्तूबर तक वहां रहेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में भूटान के राजा ने सीएम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement