कोलकाता. सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में गिरफ्तार मंत्री मदन मित्रा ने एक बार फिर जमानत के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.
गुरुवार को मंत्री मदन मित्रा के वकील ने याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है. गौरतलब है कि गिरफ्तार होने के बाद मंत्री मदन मित्रा ने कई बार निचली अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन निचली अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. यहां तक कि उन्होंने एक बार हाइकोर्ट में भी याचिका दायर की थी, लेकिन निजी कारणों की वजह से याचिका को वापस ले लिया था. अब एक बार फिर उन्होंने जमानत याचिका दायरे की है. गौरतलब है कि सारधा मामले में मंत्री पिछले 210 दिनों से जेल में बंद हैं.