21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइकपाड़ा के इंद्रलोक हाउसिंग इस्टेट की घटना ,प्रोफेसर दंपती की हत्या

कोलकाता. महानगर में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घुस कर वृद्ध प्रोफेसर दंपती की हत्या के बाद लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. घटना पाइकपाड़ा के निकट इंद्रलोक हाउसिंग इस्टेट की है. यहां फ्लैट से प्रोफेसर दंपती रेणुका दास (75) और प्रोफेसर प्राण गोविंद दास (78) के शव पुलिस ने गुरुवार दोपहर को बरामद […]

कोलकाता. महानगर में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घुस कर वृद्ध प्रोफेसर दंपती की हत्या के बाद लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. घटना पाइकपाड़ा के निकट इंद्रलोक हाउसिंग इस्टेट की है. यहां फ्लैट से प्रोफेसर दंपती रेणुका दास (75) और प्रोफेसर प्राण गोविंद दास (78) के शव पुलिस ने गुरुवार दोपहर को बरामद किये. रेणुका दमदम के सरोजिनी नायडू कॉलेज में प्रोफेसर थी और प्राण गोविंद दास बर्दवान में एक कॉलेज के प्रोफेसर थे. घटना के बाद से उस घर में काम करनेवाले दो नौकर-नौकरानी फरार हैं.
कैसे हुआ कत्ल का खुलासा : पुलिस को पड़ोस के लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को 12 बजे के करीब उक्त दंपती की देखरेख करने वाली नर्स आयी तो देखा दरवाजे का ग्रील बंद है. काफी अवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों को इसकी खबर दी. लोगों ने चित्तपुर थाने की पुलिस को सूचित किया. फ्लैट के ग्रील का ताला तोड़ कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि कमरे में दोनों लहूलुहान हालत में पड़े हैं.
सिर फोड़ कर की गयी हत्या : मामले पर डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि फ्लैट के अंदर प्राण गोविंद दास के सिर पर जोरदार प्रहार किया गया था. दूसरे कमरे में उनकी पत्नी रेनुका दास का भी सिर फोड़ने के बाद धारदार हथियार से गर्दन रेत दिया गया था. बदमाशों ने दोनों का कत्ल के बाद हाथ में लगे खून को तौलिये से साफ किया और फिर आलमारी के अलावा विभिन्न स्थानों से लूटपाट की. इसके बाद वे भाग निकले. जांच में पता चला कि मृत दंपती की एक बेटी है जो अमेरिका में रहती है.
घटना के बाद से नौकर-नौकरानी फरार : दंपती के घर में मेदिनीपुर की मूल निवासी प्रतिमा बचपन से रह रही थी और घर का काम करती थी. कुछ दिनों पहले इलाके के बाप्पा नामक युवक के साथ दंपती ने प्रतिमा का विवाह करवा दिया. बाप्पा को रोजगार के लिए एक रिक्शा भी उन्होने खरीद दी थी. इसके अलावा अपर्णा नामक एक अन्य महिला भी उनके घर काम करने आती थी. घटना के बाद से अपर्णा, प्रतिमा और बाप्पा इलाके से फरार हैं.
गहने पहनने की शौकीन थी महिला : रेणुका के परिवार के सदस्यों ने बताया कि रेणुका गहना पहनने की काफी शौकीन थी, इसके कारण उसके पास काफी गहने थे, जो कि घर से गायब हैं. दोनों वृद्ध होने के कारण घर में ही अपने पास रुपये काफी ज्यादा रखते थे. फ्लैट से रुपये भी गायब हैं.
दोनों की हत्या बुधवार रात होने का संदेह : लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. प्राथमिक जांच में पता चला कि बुधवार रात को खाना बनाने के बाद और खाना खाने के बीच उनका कत्ल किया गया होगा. पुलिस नौकरों को तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें